थाना देवबन्द पुलिस की पेटी गैंग के बदमाशो से मुठभेड़
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
देवबद इंस्पेक्टर सुबे सिंह आज सुबह लगभग 4 बजे से ही अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विपिन मलिक,विकास चारन ,हेड कांस्टेबल रजनीश,बिट्टू,कांस्टेबल सौरभ व अरविंद के साथ गांव जटिल से मंझोल वाले रास्ते पर चैकिंग पर थे,कि अचानक सुबह 4,45 बजे सामने से आ रहे बाईक सवारों को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,तो पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,तथा अपनी बाईक जंगलों की और दौड़ा दी,साहसिक पुलिस टीम भी इनके पीछे जंगलों की और दौड पड़ी,कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस टीम पर गोली चला दी,जिसकी चपेट में आने से खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी विपिन मलिक बाल बाल बचे,पुलिस टीम ने भी अपने बचाव मे ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए जैसे ही बदमाशों पर गोली चलाई एक बदमाश फारूख पुत्र रमजानी निवासी ग्राम नूनाबढी थाना बड़गांव घायल होकर नीचे गिर पड़ा,जिसे मोके पर पकड़ लिया गया व तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया,जबकि इसके दो अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मोके से फरार हो गये,समाचार लिखे जाने तक फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की काम्बिंग जारी थी,जिन्हें बहुत ही जल्द पकड़ लिया जाएगा। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को मोके से एक स्प्लेंडर काली बिना नम्बर वाली बाईक,4 जिंदा एवम 1 खोखा कारतूस मिले।पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में अपना काम और तेज कर दिया है।

0 टिप्पणियाँ