भगवान धन्वन्तरि की स्मृति में धन्वन्तरि जयंती व अष्टम आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
ज़िला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्साधिकारी ड़ा रामकृपाल जी,ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ड़ा. अनिल सिंह जी ,वरिष्ठ आयुर्वेदिक सर्जन ड़ा विनोद गुप्ता जी व नगर विधायक श्री राजीव गुंबर जी,नकुड़ विधायक श्री मुकेश चौधरी जी,के साथ रामपुर मनिहारन विधायक श्री देवेंद्र निमि जी उपस्थिति रहे।मंच संचालक चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीता यादव जी ने किया।”हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” थीम पर समस्तजन समूह को जनस्वास्थ्य की भावना से प्रचार प्रसार हेतु ज़िले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिनमें छात्रों के लिए आयुर्वेद,किसानो के लिए आयुर्वेद,जनसमूह के लिए आयुर्वेद का ग्राम स्तर पर चिकित्साधिकारियों द्वारा ब्लॉकस्तर ,ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य मेले, लगाकर,औषधीय पौधों का वृक्षारोपण कर,छात्रों को व्याख्यान के माध्यम से व जनसमूह ,आँगनवाडी कार्यकर्ताओं के मध्य संगोष्ठी कर प्रचार प्रसार किया गया।छात्रों को रंगोली,चित्रकारी,भाषण,मॉडल बनाकर आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया गया।इस मौक़े पर समस्त आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ