मुख्यमंत्री ने लखनऊ में निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल अभियान का किया शुभारम्भ
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
माननीय राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी ने धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल देना मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का प्रदेश वासियों के लिए दीपावली का तोहफा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब और पात्र को निःशुल्क राशन वितरण, आवास, सौभाग्य योजना के माध्यम से निःशुल्क बिजली कनेक्शन और उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किये गए। दीपावली के अवसर पर इन गैस सिलेण्डरों को निःशुल्क रिफिल कराया जा रहा है। इसी तरह होली के अवसर पर भी निःशुल्क रिफिल कराया जाएगा।नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत गरीब और वंचितों को दिये गए निःशुल्क सिलेण्डर से घर की आवश्यकता पूरी होने के साथ उन्हें बीमारियों से भी बचाता है। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे एसीटीसी लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे वही योजना हेतु पात्र होंगे। इसलिए जिन लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वह लिंक करा लें। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद में 02 लाख 53 हजार तीन सौ लाभार्थियों को उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाना है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गैस कम्पनियों के प्रतिनिधियों सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

0 टिप्पणियाँ