Ticker

6/recent/ticker-posts

विवेककान्त सिंह ने जिलाधिकारी से भेंट कर दीपावली की दीं शुभकामनाएं

विवेककान्त सिंह ने जिलाधिकारी से भेंट कर दीपावली की दीं शुभकामनाएं 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

सहारनपुर-पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेककान्त सिंह ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र से भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।जिलाधिकारी ने शांतिपूर्वक सभी त्यौहार सम्पन्न कराने में सहयोग देने का आवाह्न किया।

शनिवार को पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेककान्त सिंह जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निवास पर पहुँचे और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग शांतिपूर्वक त्यौहार सम्पन्न कराने में भरपूर सहयोग दें।लोगों को समझाएं कि ज़्यादा बड़े पटाखे न जलाएं।घर के भीतर पटाखे जलाने से बचें।खुली जगह में पटाखों से कुछ दूरी रखते हुए पटाखे जलाएं।पूर्व चेयरपर्सन प्र0 विवेककान्त सिंह ने कहा कि जनपद सहारनपुर हमेशा से आदर्श रहा है और यहाँ से देश भर में शान्ति और प्रेम का संदेश जाता है।यहाँ सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं।अब भी और आगे भी इस परंपरा को क़ायम रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द