दीपावली से पहले खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ कसा शिकंजा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
गुरुवार की शाम को खाद्य विभाग की टीम में शामिल चार प्रभारियों ने छापे मारी शुरू की तो बाजार में हड़कम्प मच गया। टीम ने पहला नमूना शहरी पुल स्थित एक दुकान से मिठाई के सेंपल लिए।बाद में टीम शिव पुरी स्थित एक घर पहुँची और मावे के नमूने लिए आश्चर्य की बात यह रही कि टीम को केवल नमूना भरने लायक मावा मिला यानि टीम बाकी मावे का पता न लगा सकी। टीम में शामिल संजीत सिंह,कुलदीप सिंह,अमित कुमार सिंह,संदीप सिंह ने बताया कि एसडीएम श्वेता पांडे के निर्देश पर कार्रवाही की जा रही है।खाद्य विभाग यदि इसी प्रकार सक्रिय रहे तो मिलावट खोरी जैसी ख़तरनाक समस्या से निजात मिल सकती है।क्योंकि जनता को मिलावट वाली मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री भी शुद्ध मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री जितनी क़ीमत देकर खरीदनी पड़ती है और यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है।

0 टिप्पणियाँ