Ticker

6/recent/ticker-posts

साइबर ठगी के शिकार युवक के रुपए वापस कराए

साइबर ठगी के शिकार युवक के रुपए वापस कराए

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

नागल- साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु वरिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित साइबर सेल  थाना नागल ने अपनी सक्रियता के चलते एक युवक के रुपए वापस कराए है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मानकमऊ थाना कुतुबशेर निवासी फैसल पुत्र असफाक (हाल निवासी कस्बा नागल) ने एक्सिस बैंक के फर्जी अधिकारी पर लोन के नाम पर करीब 54470 रुपए रीपमेंट कराने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर साइबर सेल थाना नागल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त से की गई ठगी की पूरी रकम को वापस कराया गया है। ठगी की रकम वापस पाते ही शिकायतकर्ता ने साइबर सेल नागल का आभार जताया। प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक  जितेन्द्र यादव ने सभी से किसी भी अंजान व्यक्ति से ओटीपी शेयर न करने तथा जालसाजो से सावधान रहने की बात कही। इस दौरान थाना निरीक्षक कुसुम भाटी, कंप्यूटर ऑपरेटर रूपेंद्र सिंह व उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन