Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई निवेश मित्र-सिंगल विण्डो पोर्टल व ईज ऑफ डुईंग बिजनेस पर कार्यशाला आयोजित

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई निवेश मित्र-सिंगल विण्डो पोर्टल व ईज ऑफ डुईंग बिजनेस पर कार्यशाला आयोजित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार मेंनिवेश मित्र-सिंगल विण्डो पोर्टल व ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मण्डलायुक्त ने कार्यशाला में अनुपस्थित रहे मण्डल के तीनों जनपदों के जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के साथ ही शासन को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निवेश मित्र के तहत सिंगल विण्डो पोर्टल एवं ईज ऑफ डुइंग बिजनेस पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए संबंधित अधिकारियों, उद्यमियों को सफल क्रियान्वयन से अवगत कराना था। इस कार्यशाला में तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा पीपीटी के माध्यम से पोर्टल की बारीकियों को समझाया गया। साथ ही साथ इसमें आ रही समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए उद्यमियों एवं अधिकारियों की शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के दृष्टिगत तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह कार्यशाला उपयोगी सिद्ध होगी। यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होने कहा कि मण्डल सहारनपुर में किसी भी उद्यमी को एनओसी के नाम पर परेशान न किया जाए। संबंधित विभाग द्वारा नियमानुसार एवं समय से एनओसी प्राप्त करायी जाए।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी अधिकारियों से इस कार्यशाला में मिली जानकारी का उपयोग कर पोर्टल पर उपलब्ध आवेदनों के निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने को कहा। उन्होने सभी उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में प्राप्त सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग श्री वी0के0कौशल एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, श्री मुकेश खन्ना, श्री प्रियेश गर्ग, श्री रविन्द्र मिग्लानी सहित लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने की कोहरा, यातायात प्रबन्धन, शीत लहर के सम्बन्ध में बैठक