Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्र छात्राओं में सीखने की प्रवृत्ति को रुचिप्रद बनाने हेतु एस0ए0एम0 इंटर कॉलेज का शैक्षिक भ्रमण

छात्र छात्राओं में सीखने की प्रवृत्ति को रुचिप्रद बनाने हेतु एस0ए0एम0 इंटर कॉलेज का शैक्षिक भ्रमण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-छात्र छात्राओं में सीखने के प्रति शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से क्रमिक स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है जिनके द्वारा छात्र छात्राओं में सीखने के प्रति जिज्ञासा व रुचि उत्पन्न की जा सके।

इसी श्रृंखला में शिक्षण को प्रभावी बनाने एवं छात्र छात्राओं में सीखने की प्रवृत्ति को रुचिप्रद बनाने हेतु एस0ए0एम0 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 अजय कुमार गुप्ता और भूगोल प्रवक्ता ब्रिजेश पुंडीर द्वारा शिक्षकों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत कालेज के शिक्षक शिक्षिकाएँ देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान पहुंचे तथा प्रबंधन व शैक्षिक गतिविधियों को परखा जिसके अंतर्गत संस्थान के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की  तत्पश्चात शैक्षिक भ्रमण के क्रम में देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय जाकर सेमिनार में प्रतिभाग किया तथा अनेक फैकल्टी से मिले तथा उनसे व्यवस्थाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षण कौशल की गुणवत्ता के संदर्भ में भी तकनीक पर चर्चा की।इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन ही नही रहा अपितु छात्र छात्राओं के रोजगार के लिए उनकी रुचियों के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों का चयन हेतु मार्गदर्शन करना भी रहा।जिसके संबंध में विभिन्न पाठ्यक्रमों,अर्हताओं व वर्तमान संदर्भ में उस पाठ्यक्रम की सार्थकता के बारे में भी जाना। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन पर कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षण को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य शिक्षक शिक्षिकाओं को नवीन तकनीक से अवगत कराना है जिससे शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राओं में रुचि उत्पन्न करने व जिज्ञासु बनाने में सफल हो सके उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए भी पूर्व में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया जा चुका है और भविष्य में भी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना के विरोध मेंदेवबंद में तीसरे दिन भी गम और गुस्से का माहौल