Ticker

6/recent/ticker-posts

एस0ए0एम0 इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस का किया आयोजन

एस0ए0एम0 इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस का किया आयोजन 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-एस0ए0एम0 इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत कॉलेज में प्रार्थना स्थल पर गुरु गोविंद सिंह व उनके पुत्रों के चित्र पर प्रधानाचार्य डॉ0 अजय कुमार गुप्ता, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं के द्वारा  पुष्प अर्पित करते हुए उनके त्याग व बलिदान को याद किया गया।

नागरिक शास्त्र प्रवक्ता रामवीर सिंह ने वीर बाल दिवस के संबंध में  छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि किस प्रकार मुगलों के अत्याचारों से लोगो की रक्षार्थ  सिख संप्रदाय के दसवें गुरु साहिब गुरुगोविंद सिंह व उनके पुत्रों ने अपना बलिदान दिया।कार्यक्रम के अगले चरण में शासन के निर्देशानुसार के स्मार्ट कक्ष सभागार में यू ट्यूब लिंक के माध्यम से छात्र छात्राओं को  वीर बाल दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम में शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ0 अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वीर बाल दिवस से प्रेरणा लेते हुए साहिब गुरु गोविंद सिंह व उनके पुत्रों साहेबजादे अजीत सिंह,साहेबजादे जुझार सिंह,साहेबदजादे जोरावर सिंह एवं साहेबजादे फतेहसिंह के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए देश एवं समाज के लिए   त्याग व समर्पण की भावना रखते हुए देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे। इससे पूर्व वीर बाल दिवस के संदर्भ चित्रकला,निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमे चित्रकला में प्राची ने प्रथम,अमृत ने द्वितीय ,रोजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,निबंध प्रतियोगिता में अंशिव  वैश ने प्रथम,काव्या शर्मा ने द्वितीय एवं प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि भाषण प्रतियोगिता विशेष दत्त ने प्रथम,अमृत ने द्वितीय एवं मानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर भूगोल प्रवक्ता ब्रिजेश पुंडीर,कला प्रवक्ता नवीन गुलाटी, संस्कृत प्रवक्ता बबीता,सुनील सिंह,अमित कुमार,संजय शर्मा,सुनील कुमार ,अभिषेक तोमर मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित