Ticker

6/recent/ticker-posts

महंत बंटी दास महाराज का पीठाधीश्वर बनने पर किया गया भव्य स्वागत

महंत बंटी दास महाराज का पीठाधीश्वर बनने पर किया गया भव्य स्वागत

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि भावाधस भारत की ओर से वीर श्रेष्ठ अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत के नेतृत्व में सन्त श्री श्री 108बरहमलीन महंत चरण दास महाराज जी गुरु गद्दी रायपुर के भगवान वाल्मीकि शक्ति पीठ पीठाधीश्वर महंत श्री बंटी दास महाराज जी रायपुर भगवानपुर को पीठाधीश्वर बनने पर वीर श्रेष्ठ अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत वीर श्रेष्ठ प्रवीण सौदाई प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, वीर गौरव पुहाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, आनन्द बिरला मंडल अध्यक्ष सहारनपुर मंडल,गौरव चौहान जिला अध्यक्ष सहारनपुर भावाधस अरविंद पालीवाल मुख्य सलाहकार सहारनपुर सचिन सौदाई जिला उपाध्यक्ष सहारनपुर,रजत डबराल जिला उपाध्यक्ष सहारनपुर ने बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी की फोटो भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया किया गया


वार्ड नं 12 की पार्षद सीमा कात्यायनी एडवोकेट को भी शाल एवं गुलदस्ता भेंट कर भावाधस ने सम्मानित किया पीठाधीश्वर महंत श्री बंटी दास महाराज जी ने संगत को संदेश दिया कि गुरु गद्दी रायपुर भगवान पुर आश्रम में प्रत्येक रविवार को भगवान वाल्मीकि जी का सत्संग एवं दलित महापुरुषों का प्रचार प्रसार होता है महाराज जी ने वीर श्रेष्ठ अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि पूरे देश में भावाधस के माध्यम से अन्धविश्वास, कन्या भ्रूणहत्या दहेज प्रथा अज्ञानता, अशिक्षा रुढ़िवादी कुरूतियो पर भावाधस कार्य कर रहा है एडवोकेट  सीमा कात्यायनी वार्ड नं 12 ने भी भावाधस के पदाधिकारियों आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि नगर निगम की बैठकों में समाज की समस्याओं को पूरजौर तरीके से उठाया जाएगा स्वागत समारोह में उपस्थित अजय बिरला, प्रवीण सौदाई, गौरव पुहाल, आनन्द बिरला अरविंद पालीवाल, गौरव चौहान रजत डबराल, विकास कैसला मुकुल ढिगिया, राहुल बहोत,अरविंद ढिलोढ सचिन सौदाई,ओ पी कल्याण, नवीन टांक, विनोद वेद आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना के विरोध मेंदेवबंद में तीसरे दिन भी गम और गुस्से का माहौल