भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना- श्वेता पांडे
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी श्वेता पांडे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना है ताकि सभी को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी हो और वे उनका लाभ ले सकें।उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान,आयुष्मान भारत योजना के तहत पाँच लाख रुपये तक का इलाज,निशुल्क राशन आदि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बृजेन्द्र सिंह चौधरी ने अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, हर घर जल-जल मिशन योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।सीएचसी प्रभारी डॉ अजीत सिंह राठी ने आयुष्मान भारत के योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में भी विस्तार से बताया।इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस दौरान जल कल प्रभारी रोहित चौहान, नफ़ीस सिद्दीक़ी, सभासद सचिन रोहिला, अमित सैनी, आफ़ताब मलिक,अमन वाल्मीकि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ