Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा-सत्य संयम भूर्यान

सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा-सत्य संयम भूर्यान

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।हमें महापुरुषों के आदर्शों का पालन करना चाहिए।क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।तुलसी पूजन किया गया तथा गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया भी किया गया।

प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने तुलसी पूजन के संबंध में पौराणिक कथाओं के माध्यम से जानकारी दी और गुरू गोविंद सिंह के साहबजादों के बारे में बताया।कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने फ्लॉवर एग्जीबिशन,नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं द्वारा फ़ैशन शो का कार्यक्रम किया गया।स्कूल प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और महापुरुषों के आदर्शों का पालन करना चाहिए।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि भारत विविधताओं वाला अद्भुत और सुंदर सशक्त देश है।भारत की यही विशेषता भारत को महान बनाती है।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है।यहाँ जब देश के लिए बलिदान देने की बात आती है तो हर कोई अपनी जाति धर्म को भुलाकर देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हो जाता है।उन्होंने कहा कि ईसा मसीह से दयालुता, गुरु गोविंद सिंह जी से वीरता और बलिदान की सीख ली जा सकती है तो अटल बिहारी वाजपेयी जी से राजनीति में शुचिता की सीख ली जा सकती है।इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ़ व छात्र छात्राएं एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित