Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री साईं हरि संकीर्तन परिवार द्वारा 16वां वार्षिक आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया

 श्री साईं हरि संकीर्तन परिवार द्वारा 16वां वार्षिक आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया

रिपोर्ट -धर्मेन्द्र अनमोल

सहारनपुर - श्री साई हरि संकीर्तन परिवार समिति द्वारा गत वर्षों की भान्ति इस वर्ष भी श्री साई हरि संकीर्तन परिवार समिति का 16वाँ श्री साई पालकी महोत्सव बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया

कार्यक्रम पटेल नगर पार्क में बडी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ श्रद्धालु पहुंचे भक्तों ने साईं का गुणगान भजनों द्वारा किया। जिसमें सर्वप्रथम श्री साई जी का मंगल स्नान, राजीव शर्मा, प्रवीन चाँदन, आशु सिन्धु एवम सभी साई भक्तों द्वारा बड़ी श्रद्धा से कराया गया।श्री साई पालकी की शोभा देखते ही बनती थी। श्री साई पालक़ी  शोभायात्रा में श्री गणेश जी, सरस्वती जी एवंम श्री साई जी की झांकियों की शोभा देखने योग्य थी। श्री साई पालकी में नासिक बैठड़ एवंम डी० जे० पर भक्तो द्वारा साई भजनो का आनन्द लिया गया। शोभायात्रा के समापन पर भक्तो ने भजन संध्या में बाबा का गुणगान किया तद‌उपरान्त भक्तो ने भण्डारे में प्रशाद ग्रहण किया। जिसमें मुख्य रूप से डा. अजय कुमार सिंह (मेयर) राजीव गुम्बर (नगर विधायक एवं पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, नन्द किशोर (नन्दी), विनोद कुमार, गोल्डी चाँदना, प्रदीप कुमार, गौरव भसीन, राजू सेतिया, संजीव मेहता, विजय भाटिया, यशपाल त्रेहन, हनी वर्मा, किशोर पराशर, इत्यादि उपस्थित रहे। राजेन्द्र सिंह कोहली (पार्षद) रवि जुनेजा, राजीव चानना, सुशील गाबा इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित