रंगोली से प्रमुख चौराहों को सजाया, कर्मचारियों को किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय निदेशालय की स्थापना वर्ष 1973 में की गयी थी। निकाय निदेशालय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आज स्थानीय निकाय निदेशालय का स्थापना दिवस मनाया गया। नगर स्वास्थय अधिकारी/सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि स्थापना दिवस पर सहारनपुर नगर निगम द्वारा आज नगर निगम परिसर के अलावा शहर के सिविल कोर्ट तिराहा, कलक्ट्रेट तिराहा, हसनपुर चौक, ऑफिसर्स कॉलोनी, भारत माता चौक, जेल चुंगी, नुमाईश कैंप, अम्बेडकर चौक, चौ.चरणसिंह चौक, चौक फव्वारा व दिल्ली रोड स्थित मण्डलायुक्त कार्यालय सहित अनेक प्रमुख स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया और रंगोली बनाकर उन्हें सजाया गया।इसके अलावा शहर के अनेक प्रमुख उद्यानों में भी विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई तथा पौधों की कटाई-छंटाई एवं सौंदीर्यीकरण किया गया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व शिवराज सिंह द्वारा गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और कर्मठ सफाई कर्मचारियों व मालियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने सभी कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश निकाय निदेशालय के 50वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस हमें अपने शहर को और अधिक बेहतर ढंग से काम करने, स्वच्छता में शहर को नंबर वन लाने तथा अपना कार्य ईमानदारी से करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ