राष्ट्र के लिए कुर्बानी देने का जज्बा देती है साहबजादों की शहादत-महापौर
महापौर आज गुरु नानक ब्वायज इण्टर कॉलेज में आयोजित वीर बाल दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार साहबजादों और उनके बुजुर्गों ने आक्रांताओं से लंबे समय तक संघर्ष किया। उन्होंने बच्चों को साहबजादों की शहादत और राष्ट्रीयता का महत्व बताते हुए अपना जीवन लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में उन छात्रों के चित्र पटल पर लगाये गए है जिन्होंने बडे़ पदों पर सुशोभित होकर कॉलेज और शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे भी तन्मयता से शिक्षा प्राप्त कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें ताकि उनके चित्र भी कॉलेज के पटल पर लग सकें। इससे पूर्व गुरुसिंह सभा के प्रधान बलबीर सिंह धीर, दलजीत कोचर, एम पी सिंह चावला, बलविंदर सिंह लाडी, मोहन सिंह, सुरेंद्र मोहन चावला व दीदारसिंह सेठी आदि ने महापौर का गर्मजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों ने गीत व बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी। बच्चों ने श्री गुरुग्रंथ साहब का पाठ कर माहौल को श्रद्धामय बना दिया। महापौर ने स्कूल की ओर से बच्चों को स्वेटर भी वितरित किये। कार्यक्रम में यशपाल त्रेहन, पंकज बजाज व हनी वर्मा आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ