स्मार्ट सिटी सीईओ ने उद्घाटन के दृष्टिगत लिया तैयारियों का जायजा
स्मार्ट सिटी सीईओ ग़ज़ल भारद्वाज शुक्रवार दोपहर स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ अंबेडकर स्टेडियम पहुंची। उन्होंने स्टेडियम में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नवनिर्मित खेल भवनों के रंग संयोजन में समानता रखने का सुझाव दिया। उन्होंने स्मार्ट जिम का निरीक्षण करते हुए जिम के बाहर व भीतर एंटेªस के पास स्मार्ट सिटी का लोगो तथा रनर मशीनों वाले हॉल में शीशे लगाने व लॉकर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के ऐसे सभी जिम और स्पोर्ट्स संचालकों के साथ आगामी ब्रहस्पतिवार को बैठक आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जो स्मार्ट जिम और मल्टी परपज हॉल को स्मार्ट सिटी के साथ पार्टनरशिप आधार पर चलाने के इच्छुक हों। उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट जिम ऑनर/ट्रेनर या स्पोर्ट्स/जंुबा/पिलेट्स टेªनिंग टीम नगरायुक्त के नंबर8477008003 या अपर नगरायुक्त के नंबर 8477008003 पर संपर्क कर सकते हैं।स्मार्ट सिटी सीईओ ने मल्टीपरपज हॉल का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। यूपीपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि इस हॉल को ताई क्वांडो, रेसलिंग व कबड्डी के लिए तैयार किया गया है। नगरायुक्त ने टेबिल टेनिस के लिए भी उसी हॉल में व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने स्वीमिंग पुल का भी निरीक्षण करते हुए पीछे दीवार पर शीट लगाने के निर्देश दिए ताकि बराबर के घरों से लोग ताक-झांक न कर सके। उन्होंने स्वीमिंग पुल के बराबर खाली पडे़ प्लेट फॉर्म पर भी टायलिंग, ग्रीनरी कराने तथा वहां खडे़ पेड़ को डेकोरेट कराने का सुझाव देते हुए सभी कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करने पर जोर दिया। स्मार्ट सिटी सीईओ ने सभी खेल भवनों के वॉशरुम का भी निरीक्षण किया और हैंड वॉश के लिए लगी वाटर टैप के सामने शीशे लगाने और पानी का कनेक्शन तुरंत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में पार्किंग के लिए भी व्यवस्था दुरुस्त रखने का सुझाव दिया।बाद में स्मार्ट सिटी सीईओ ग़ज़ल भारद्वाज हकीकत नगर में बनाये जा रहे जोनल ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों को जोनल ऑफिस के लाइब्रेरी हॉल में किताबों के लिए शेल्फ बनाने तथा सीनियर सिटीजन के लिए बनाये जा रहे भवन का कार्य जल्द पूरा करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी डीजीएम दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह व यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना प्रबंधक आकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ