पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में डा अजय कुमार गुप्ता को किया सम्मानित
जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विभिन्न विद्वानों को सम्मानित किया गया जिसमे नगर की प्रतिष्ठित संस्था एस0ए0एम0 इंटर कॉलेज सहारनपुर के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता को भी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान कॉलेज, जनपद एवं मंडल स्तरीय शैक्षिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है।कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ0 अजय कुमार गुप्ता की इस उपलब्धि पर एस0ए0एम0 इंटर कॉलेज सहारनपुर में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सब के लिए गौरव की बात है।इस अवसर पर भूगोल प्रवक्ता ब्रिजेश पुंडीर, संस्कृत प्रवक्ता बबीता, हिंदी प्रवक्ता मनोज कुमार काकरान, मुनीश कुमार, प्रधान लिपिक संजय शर्मा ,कनिष्ठ लिपिक सुनील कुनार,अभिषेक तोमर सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ