Ticker

6/recent/ticker-posts

महागठबंधन: किस आधार पर सपा करेगी सहरानपुर संसदीय सीट की दावेदारी ?

महागठबंधन: किस आधार पर सपा करेगी सहरानपुर संसदीय सीट की दावेदारी ?

बीते चुनावों के गठबंधन में सपा के खाते में नहीं थी सहारनपुर लोकसभा सीट

बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं, किसकी होगी दावेदारी मजबूत

रिपोर्ट-अमित यादव मोनू

सहारनपुर-:पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया एलायंस की महत्वपूर्ण माने जाने वाली बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है।इंडिया एलायंस की इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन होने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में समाजवादी पार्टी अधिकतर सीटों पर अपना दावा पेश करती नजर आ रही है और बीते पांच राज्य के चुनावी नतीजों को देखते हुए समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्य में नेतृत्व वाली भूमिका में नजर आ सकती है।समाजवादी पार्टी को कांग्रेस,रालोद समेत अन्य छोटे दलों के साथ यूपी में सीट शेयरिंग जैसे पेचीदे मसले पर आम राय बनाने के साथ महागठबंधन को बरकार रखने की भी बड़ी ज़िम्मेदारी‌ है।हालांकि सपा मुखिया अखिलेश यादव बीते कुछ दिनों से गठबंधन को लेकर काफी संजीदगी दिखा रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी में सहयोगी घटक दलों को पूरे मान सम्मान देने का भरोसा दिला रहे है। वही सपा प्रमुख आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के साथ हुए अनुभवों को पीछे छोड़ कर नई रणनीति तैयार करने में जोर आजमाइश करते नजर आ रहे।ऐसे में मंगलवार को होने वाली बैठक कई मायनों में काफ़ी अहम माने जा रही। इंडिया एलायंस की मंगलवार को होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर आपसी सहमति बनाने के साथ साथ चुनावो के लिए संयुक्त रणनीति और एजेंडा बनाने पर भी मंथन किया जाना है।वही अगर बात करे सहारनपुर लोकसभा सीट की तो पिछले लोकसभा चुनाव में ये सीट सपा बसपा और रालोद गठबंधन से बसपा के खाते में आयी थीं और बसपा के हाजी फजलुर रहमान ने इस सीट पर जीत का परचम भी लहराया था।गौरतलब बात है ये कि बसपा 2024 के चुनावो के लिए बना इंडिया एलायंस का हिस्सा नहीं है।ऐसे में सपा और कांग्रेस दोनों अब इस सीट के लिए अपनी अपनी दावेदारी जता रहे है।सहारनपुर संसदीय सीट पर क्यू कमजोर रहेगा सपा का दावा: सहारनपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी बीते चुनाव में बसपा की सहयोगी दल की भूमिका में थी। लेकिन विधान सभा चुनाव से पहले यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद सपा में शामिल हुए थे और तब ये कयास लगाए जानें लगे थे कि इमरान मसूद सपा से 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार हों सकते है। मगर इमरान के सपा छोड़ने के बाद शायद समाजवादी पार्टी सहारनपुर लोक सभा सीट के प्रति ज्यादा गंभीर दिखाई नहीं दी।ये बात अलग हैं कि बीच बीच में बसपा सांसद हाजी फजलुर रहमान की सपा से नजदीकियां जगजाहिर होती रही और बीते दिनों देवबंद में एक शादी समारोह में उनकी सपा मुखिया से उनकी मुलाक़ात को काफी अहम माना गया था। और दोनो की मुलाकात के बाद इस बात की भी संभावनाये जताए जाने लगी थी कि सांसद हाजी फजलुर रहमान इंडिया गठबंधन से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

वही दूसरी तरफ बसपा ने जिस तरह सांसद हाजी फजलुर रहमान को नजर अंदाज कर माजिद अली को सहारनपुर लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया तब से ये कयास और भी लगाए जाने लगे थे कि सांसद हाजी फजलुर रहमान सपा का दामन थामेंगे,मगर हाजी फजलुर रहमान ने पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी कोई फैसला ना लेकर तमाम अटकलों को विराम दे दिया।सांसद का ये कहना है कि अभी किसी का भी टिकट फाइनल नही हुआ है और तब तक कुछ भी फाइनल नही कह सकते है। सांसद हाजी फजलुर रहमान का कहना है कि उनकी बसपा में दावेदारी मजबूत है।ऐसे में मंगलवार को होने वाली इंडिया घटक दलों की बैठक में सहारनपुर की सीट पर समाजवादी पार्टी की दावेदारी कमजोर पड़ सकती है।आपको बता दे कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने सपा बसपा और रालोद गठबंधन से जुदाँ राह चुन कर अकेले ही लोकसभा चुनाव लडा था और कांग्रेस के टिकट पर लड़े इमरान मसूद ने दो लाख से भी अधिक मत हासिल किए थे। इस लिहाज से कांग्रेस की सहारनपुर सीट पर दावेदारी की मजबूत मानी जा रही है।वही समाजवादी पार्टी किस आधार पर इस सीट पर दावेदारी करेगी ये भी देखना दिलचस्प होगा क्योंकि समाजवादी पार्टी ने 2019 में बसपा के सहयोगी दल की भूमिका निभाई थी और अभी तक सांसद हाजी फजलुर रहमान की सपा में आने की तमाम अटकलों पर भी फिलहाल विराम लगा हुआ है।लेकिन भविष्य के गर्भ में क्या छिपा ये तो आने वाला वक्त ही बेहतर बता सकता मगर सहारनपुर लोक सभा सीट की दावेदारी को लेकर पेंच जरूर अटकेगा इतना तय है। फिलहाल सबकी निगाहें इंडिया गठबंधन की बैठक के नतीजों पर टिकी हुई है,उसके बाद ही सारी तस्वीर साफ हो पाएगी और यूपी मे सियासी सरगर्मियां देखने को मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ लॉ देवबंद में संविधान दिवस का किया गया आयोजन