Ticker

6/recent/ticker-posts

नकुड पुलिस टीम ने किया चोरी की 7 घटनाओं का सफल अनावरण,5 शातिर चोर गिरफ्तार

नकुड पुलिस टीम ने किया चोरी की 7 घटनाओं का सफल अनावरण,5 शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट-अनूप धीमान

सहारनपुर-थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक ऐसे चोर गिरोह का जोरदार पर्दाफाश किया,जो सात घरों में जबरदस्त तरीके से चोरी कर चुका था,पकड़े गए सभी 5 चोरों के कब्जे से 1 लाख 3 हजार रूपए नकद,चोरी के आभूषण,चोरी के उपकरण व अवैध असलहा बरामद किया गया।

जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष करते हुए कामयाब पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई।आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों को बताया,कि इस चोर गैंग के सभी सदस्य सलमान पुत्र कवीत हसन,हारूण पुत्र कामिल,करीम खान पुत्र शाहरुख,आजाद पुत्र कामिल व नाहिद पुत्र कवीत 7 स्थानों को अपनी चोरी का निशाना बना चुके हैं,जिन्हें पुलिस टीम में शामिल थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह,संदीप अधाना, नरेंद्र भडाना,बीरबल सिंह,वेदपाल ने अन्य पुलिस टीमों की मदद से पकडा लिया गया,जिनके कब्जे से 1 लाख,3 हजार रूपए नकद,पीली धातु व सफेद धातू की ज्वैलरी,दो देशी तमंचे,3 जिंदा कारतूस,3 चाकू,2 साइकिल,व चोरी के उपकरण किए बरामद।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।ओर यही नहीं एसपी देहात सागर जैन ने कामयाब पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़