सप्ताहवार प्रगति से जिलाधिकारी को कराएं अवगत
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
इसके बाद उन्होने रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन तहसील के भवन का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। तहसील परिसर में आवासीय भवनों का निर्माण पीडब्ल्यूडी तथा अनावासीय भवनों का निर्माण सीएनडीएस द्वारा किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा किये जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने गुणवत्तापूर्ण ढंग से यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करने सख्त निर्देश दिए। उन्होने कार्य की प्रगति से सप्ताहवार जिलाधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी न्यायिक बेहट श्रीमती संगीता राघव, उपजिलाधिकारी सदर श्री युवराज सिंह, तहसीलदार रामपुर मनिहारान श्री जसमेन्द्र सिंह सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ