प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर-महापौर
महापौर डॉ. अजय कुमार आज नगर निगम द्वारा वार्ड 40 गुरुद्वारा रोड व वार्ड 19 राधा विहार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत को आये लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। नगरीय क्षेत्र में संकल्प यात्रा का आज अंतिम दिन था। महापौर ने कहा कि कोरोना काल में जब पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही थी तब प्रधानमंत्री मोदी निशुल्क कोविड वैक्सीन लगवाकर अपने देश के नागरिकों का जीवन सुरक्षित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सबसे तेज चलने वाली हर तीसरे दिन एक नयी वंदे भारत ट्रेन बनकर तैयार हो रही है।भाजपा महामंत्री शीतल बिश्नोई ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ये कहा जाता था कि यदि कश्मीर से धारा 370 हटायी गयी तो खून बह जायेगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 हटवाकर न केवल सड़कों से पत्थरबाजों को गायब कर दिया बल्कि पूरे कश्मीर को फिर से धरा का स्वर्ग बना दिया। इसके अलावा पार्षद व उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद राजेंद्र कोहली, पार्षद दीपक रहेजा, पार्षद के के बत्रा, पार्षद नीरज शर्मा, पार्षद विकास कपिल व पार्षद संजय गर्ग तथा विनोद चोजड़, यशपाल त्रेहन व राजकुमार कालड़ा ने भी सम्बोधित किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आये लोगों ने संकल्प यात्रा का उत्साह से स्वागत किया तथा सरकार द्वारा भेजी गयी वीडियो वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। महापौर डॉ. अजय कुमार ने पंच प्रण की शपथ दिलायी। विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली और अपने आधार कार्ड भी अपडेट कराए। नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थलों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं का अन्न प्राशन भी कराया गया। महापौर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किये गए। कार्यक्रमों का संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।
0 टिप्पणियाँ