गरीबों को उनका हक दिलाना केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता-देवेन्द्र निम
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मंगलवार को तहसील सभागार में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र निम ने 125 जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किए। कंबल लेने के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे थे। ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे।विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाना केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि मोदी व योगी का यह सपना है कि कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे।भाजपा सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचे।उन्होंने देश को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में सभी से सहयोग मांगा।साथ ही सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित होने की अपील की।इस दौरान तहसीलदार जसमेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार राहुल सिंह सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनोद पंवार,अक्षय,ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ