संयुक्त विकास आयुक्त ने किया ब्लाक मुज़फ्फराबाद का निरीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मंगलवार को संयुक्त विकास आयुक्त (जेडीसी) सुनील श्रीवास्तव ने ब्लाक मुज़फ्फराबाद का निरीक्षण किया। महत्वपूर्ण पत्रावलियों व अभिलेखों को जांचा। इसमें मनरेगा जॉब कार्ड प्रधानमंत्री/ मुख्य्मन्त्री आवास के लाभार्थियों के बारे में गहनता से जानकारी ली गई।
संयुक्त विकास आयुक्त सुनील श्रीवास्तव ने खंड विकास अधिकारी लोकचंद आनंद के कार्यो की सराहना की। अंत में ब्लॉक के ग्राम पंचायत डाड़वा के गाँव रामपुर कला में मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यो का निरीक्षण किया।इस दौरान प्रवीन कुमार शर्मा,जमशेद अली,प्रमोद कुमार, राजीव शर्मा, नज़र अब्बास, दानिश सिद्दीकी, अश्वनी सैनी,आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ