Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रथम स्थान पर बने रहने के लिए करें कडा परिश्रम-डॉक्टर दिनेश चंद्र

प्रथम स्थान पर बने रहने के लिए करें कडा परिश्रम-डॉक्टर दिनेश चंद्र

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में बैठक आहूत की।जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि होगी जय, होगी जय, हे पुरुषोत्तम नवीन कह महाशक्ति राम के वदन में हुई लीन

डॉक्टर दिनेश चंद्र ने आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों में जोश भरते हुए राम की शक्ति पूजा का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें निराश नहीं होना है और 31 दिसंबर तक निरंतर कड़ी मेहनत करते हुए प्रथम स्थान पर बने रहना है।उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन अधिक से अधिक कार्ड बनाकर पात्रों को योजना से जोडा जाए। उन्होने कहा कि छूटे हुए पात्रों को चिन्हित करने एवं योजना से जोड़ने के लिए गांव गांव मे कैंप लगाए जाएं। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि 31 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान के बाद कोई भी पात्र आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी पूर्ण ऊर्जा एवं निष्ठा के साथ कार्य करे। साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि जनपद को निरंतर प्रथम स्थान पर बनाने और प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने में सभी अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रयास करें।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक, डीपीआरओ श्री आलोक कुमार शर्मा सहित सभी एमओआईसी, सभी खंड विकास अधिकारी, आयुष्मान मित्र एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया