Ticker

6/recent/ticker-posts

कैप्टन सोनिका नागर का नीरज चौधरी के आवास पर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

कैप्टन सोनिका नागर का नीरज चौधरी के आवास पर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-उत्तर प्रदेश पुलिस महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनिका का गाँव घसौती स्थित भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के आवास पर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के निवास पर पहुँची यूपी पुलिस महिला कबड्डी टीम की कैप्टन सोनिका नागर ने कहा कि समाज की लड़कियों को शिक्षा और खेल की तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें अच्छे संसाधन नहीं मिल पाते।समाज के बड़े बुजुर्गों से मेरी अपील है कि अपनी लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएं और गुर्जर समाज से अपील है कि बेटियों और बेटों की शादी बिना दहेज के करें और समाज की बेटियों को जरूर पढाऐं। इस दौरान भाकियू पथिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी,अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा  प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर, जिला महासचिव अंकुश राठी, प्रिंयाशी,नव्या,अंशु बैसला, वंशिका बैसला,आयुष गुर्जर, रितिक चौहान, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया