Ticker

6/recent/ticker-posts

रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स ग्रामीण अंचल में सपने सच करने वाली संस्था -राघव लखनपाल शर्मा

रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स ग्रामीण अंचल में सपने सच करने वाली संस्था -राघव लखनपाल 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि  एनआरआई विनोद गुप्ता ने रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स के रूप में सपने सच करने वाली संस्था का निर्माण किया है छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित बिल क्लिंटन स्कूल में विज्ञान एवं आर्ट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित विज्ञान एवं आर्ट प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।अथितियों ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए चन्द्रयान मॉडल, जल सरंक्षण,अंतरिक्ष जैसे अनेक शानदार मॉडल व राजस्थानी कला,मंडला कला,राष्ट्रीय प्रतीक लिप्पन कला,मोतियों के उत्पाद,जलरंग आदि कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन का अवलोकन किया।छात्र छात्राओं ने देशभक्ति व सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि एनआरआई विनोद गुप्ता ने रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स के रूप में ग्रामीण अंचल में सपने सच करने वाली संस्था का निर्माण किया है जो छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।यहाँ शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे राष्ट्रीय और पारिवारिक स्तर को उच्चतम बना रहे हैं।राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि इस संस्था का परीक्षा परिणाम और शिक्षा के बाद रोज़गार मिलने की प्रक्रिया प्रसन्न करने वाली है।संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना अपनी टीम के साथ सराहनीय कार्य कर रही हैं जिसके लिए वह बधाई की पात्र हैं।उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना भी शिक्षित भारत स्वस्थ भारत और विकसित भारत का है।सीएचसी प्रभारी डॉ अजीत राठी ने कहा कि बच्चों ने अपनी अद्भुत कला प्रदर्शन से मन मोह लिया है।निश्चित रूप से ये बच्चे बड़े होकर संस्था और देश का नाम रोशन करेंगे।संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि हर फ़न में माहिर बच्चे ही देश को उन्नति के शिखर तक ले जाएंगे।हमारा प्रयास यही है कि बच्चे हर क्षेत्र में सफल हों।उन्होंने कहा कि अथितियों के आगमन और उनके विचारों सुझावों से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।इस दौरान डॉ एसपी सिंह, सनीश वीएम,सुधा पंवार,रुपाली गुप्ता, प्रतिभा शर्मा, सलौनी साहनी,अक्षय वर्मा, पवन शर्मा सहित समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप