Ticker

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-थाना नागल क्षेत्र के गांव सुभरी मेहराब में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनो पर हत्या का आरोप लगाया है। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेडी क्षेत्र के गांव चौरा देव निवासी अतुल कुमार पुत्र अमरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बहन तन्नू की शादी बीते सात माह पूर्व ललित पुत्र कंवरफूल निवासी सुभरी मेहराब थाना नागल जिला सहारनपुर के साथ रीति रिवाज अनुसार धूमधाम से की थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों से ही तन्नू के पति ललित, जेठ अर्जुन, जेठानी अमृता व ससुर कंवरफूल आदि ससुरालीजन कम दान दहेज का ताना मारते हुए तंग व परेशान करते हुए मानसिक उत्पीड़न कर मारपीट करने लगे। बीती 25 - 26.11.2025 की रात्रि को उपरोक्त ससुरलीजनो द्वारा मारपीट करते हुए जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी योगेंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है- श्वेता सैनी