Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस रात्रि गश्त के लिए कितनी सक्रिय है इसकी पोल एक चोर ने खोली,चोरी करने में कामयाब नही हो सका

पुलिस रात्रि गश्त के लिए कितनी सक्रिय है इसकी पोल एक चोर ने खोली,चोरी करने में कामयाब नही हो सका

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-जनता की सुरक्षा का जिम्मा लेने वाली पुलिस रात्रि गश्त के लिए कितनी सक्रिय है इसकी पोल एक चोर ने खोली है। पुलिस के ख़ौफ़ से बेख़ौफ एक मास्क लगाए युवक चोरी की करने की कोशिश करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में मास्क लगाए एक युवक बेख़ौफ़ होकर कुछ गाड़ियों को चोरी करने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। हालांकि चोर किसी भी गाड़ी को चोरी करने में कामयाब नही हो सका। लेकिन चोर की इस बेख़ौफ़ हरकत ने पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल खोल कर रख दी है।वीडियो कस्बे के दिल्ली रोड स्थित आजाद कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो में हुडी व लोवर पहने एक मास्क लगाए युवक कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कुछ कारों को चोरी करने की कोशिश करता नज़र आ रहा है।चोर एक मकान की बाहर से कुंडी भी लगाते दिख रहा है।नकाबपोश चोर काफी देर तक गाड़ियों को चोरी करने के लिए जद्दो जहद करता रहा।लेकिन वह किसी भी गाड़ी को चोरी नही कर सका।पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना ने पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाया है कि शायद पुलिस रात में मुस्तेदी के साथ गश्त नहीं कर पा रही है।चोर की इस हरकत से लोगों में दहशत व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन