Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्य सचिव ने की गोल्डन कार्ड प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा किए गए कार्य की सराहना

मुख्य सचिव ने की गोल्डन कार्ड प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा किए गए कार्य की सराहना

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में बुधवार को शासन के प्राथमिकता के कार्यक्रमों से सम्बन्धित वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में किया गया।‘‘है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके आदमी के मग में, मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’’।  वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव उ0प्र0 के समक्ष जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने आयुष्मान कार्ड की सक्सेस स्टोरी प्रस्तुत करते हुए सफलता के लिए प्रेरणा स्रोत बनी पंक्तियों को सुनाते हुए अभियान की सफलता के लिए बनाए गई रणनीति को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।

 मुख्य सचिव ने अन्य जिलों के डीएम को डॉ0 दिनेश चन्द्र से प्रेरणा लेकर पात्रों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराना मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। संकल्प से सिद्धि के तहत मा0 प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कवच गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद सहारनपुर प्रदेश में निरंतर प्रथम स्थान पर कायम है।मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किये गये कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं शामली को भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रयास करने को कहा। जनपद में आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रारम्भ हुए कार्यक्रम 17 सितम्बर से 19 दिसम्बर तक रिकॉर्ड संख्या में बने 05 लाख से अधिक कार्ड बने है। ये सब जिलाधिकारी के सतत प्रयास और निगरानी से संभव हो पाया हैं। डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा हर पल अपडेट लिया जाता था। वह सतत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढाने के लिए ऑडियो संदेश जारी करते थे।जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्त, पत्रकार बंधुओं, प्रबुद्धजन सहित आमजन द्वारा सहयोग प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्याें पर सन्तुष्टि व्यक्त करते हुए इसकी निरंतरता 31 दिसम्बर तक बनाए रखने के लिए कहा। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाते हुए प्रतिदिन अधिक से अधिक कार्ड बनाकर पात्रों को योजना से जोडा जाए। उन्होने कहा कि छूटे हुए पात्रों को चिन्हित करने के लिए सघन अभियान चलाया जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि 31 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान के बाद कोई भी पात्र आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी पूर्ण ऊर्जा एवं निष्ठा के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि जनपद को निरंतर प्रथम स्थान पर बनाने और प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने में सभी अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रयास करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन