Ticker

6/recent/ticker-posts

वाल्मीकि समाज की समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे-प्रधान

वाल्मीकि समाज की समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे-प्रधान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- प्रदेश के राज्य मंत्री राजस्व अनूप प्रधान का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में हमारे समाज के लोगों के पैर पखारकर जितना सम्मान वाल्मीकि समाज को दिया है इतना किसी ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता, यह हमारे लिए गर्व और हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि दूसरी सबसे बड़ी हर्ष की बात ये भी है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निकट ही भगवान वाल्मीकि जी का भी भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।

राजस्व मंत्री अनूप प्रधान जनमंच में वाल्मीकि समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विचारधारा के लोगों के एक मंच पर आने के लिए आभार जताते हुए कहा कि सब लोग आगे बढे़गेे तभी समाज आगे बढे़गा। उन्होंने कहा कैसे समाज का उत्थान होगा, इस पर विचार करना है। उन्होंने समाज के लोगों द्वारा उठायी गयी समस्याओं और मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अच्छे से अच्छा क्या हो सकता है, उसे करने का प्रयास वह करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके संज्ञान में यहां जो भी समस्याएं लायी गयी है उन्हें वह मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे और पहले भी उनके सामने उन्होंने रखी है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। राजस्व मंत्री ने अपने राजनीतिक सफर का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान देकर वाल्मीकि समाज का मान बढ़ाया है। 

संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सरकार दलित व वंचित समाज के उत्थान के लिए लगातार काम रही है। महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि वाल्मीकि समाज के योगदान के बिना स्वच्छता मिशन अधूरा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी जो भी आकांक्षाएं नगर निगम के स्तर पर पूरी की जाने वाली है उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने राजस्व मंत्री अनूप प्रधान की सहृदयता, सादगी व सरलता और कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका स्वागत किया। इससे पूर्व वाल्मीकि समाज के नेता भारत भूषण, सोनी आजाद, नरेश धीलोड़, प्रीतम सिंह प्रेमी, बृजमोहन चिनालिया, अनुसूचित मोर्चा के नगराध्यक्ष मुकुल, राकेश कल्याण व नीलम आदि ने राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान का स्वागत करते हुए स्थायी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने, संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने, ठेका प्रथा समाप्त करने, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को संविदा पर करने सहित अनेक मांगे रखी। नगर निगम की ओर से अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के अलावा वाल्मीकि समाज के नेता भारत भूषण, सोनी आजाद, नरेश धीलोड़, प्रीतम सिंह प्रेमी, बृजमोहन चिनालिया, मनमोहन सूद, राहुल वाल्मीकि, मुकेश घावरी, अविनाश बिरला, सुजीत कुमार आदि ने बुके भेंट कर राजस्व मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कल्याण ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उर्दू अध्यापक सय्यद वजाहत शाह और सरवर उस्मानी को किया सम्मानित