चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाए-शमीम अहमद
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद मल्हीपुर रोड स्थित कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने अपने 6 माह के कार्यकाल में किसानों को अत्यधिक योजनाओं से लाभान्वित किया और किसान आत्मनिर्भर बना । उन्होंने कहा कि किसानों के सच्चे मसीहा के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने ऐतिहासिक फैसले लिए जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाए जिससे कि किसान अपने आप को गौरवशाली महसूस कर सके उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री चौधरी अजीत सिंह जी एवं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी जी किसानों के लिए आज भी लगातार संघर्षशील कार्य करके उन्हें मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं । उन्होंने सभी किसानों से आवाहन करते हुए कहा कि कल स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाने का काम करें।जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न दिलाने के लिए पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी जी के नेतृत्व में मजबूती के साथ आंदोलन किया जाएगा और इस मांग को पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष साजिद अली ,इमरान सिद्धिकी ,सजरुद्दीन,मो नौशाद,बिलाल सैफी ,सुल्तान अहमद,इमरान पहलवान,जिला महासचिव तहसीन सिद्धिकी ,मोहत्रीन,मो इरशाद रुपड़ी,हसीन अहमद, जुल्फान मलिक,जिला सचिव मो समी,मो शहजाद,मो नाजिम ,मुन्ना,उस्मान त्यागी ,अमित कुमार,पंकज कुमार,सचिन कुमार,मो जमशेद,गुलजार मलिक,जिला महामंत्री मो मुरसलीन,जिला संगठन मंत्री फरीद अब्बासी,देहात विधान सभा अध्यक्ष नफीस मलिक,सहारनपुर विधान सभा अध्यक्ष फारुख अंसारी आदि शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ