कलेक्ट्रेट में विकसित भारत संकल्प यात्रा की हुई समीक्षा
विधायक नगर श्री राजीव गुंबर ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गयी है इसलिए इसका उद्देश्य पूर्ण करने में कोई कोर-कसर बाकी न रहे।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रोस्टर के अनुसार जिन ग्रामों में एलईडी वैन जा रही है उनके सभी समन्वयक विभाग संबंधित योजनाओं का स्टाल लगाना सुनिश्चित करें। पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए एक सूची तैयार की जाए एवं उस पर अग्रेत्तर कार्यवाही कर पात्रों को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान जिस विभाग का स्टाल नहीं लगा होगा या संबंधित अधिकारी उपस्थित नहीं होगा उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को माई भारत वोलेंटियर्स रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन का गांव में परम्परागत एवं भव्य ढंग से स्वागत किया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उस गावं में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करें और यात्रा को सफल बनाएं।उन्होने उप निदेशक कृषि सहित अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नमो एप के बारे में जानकारी देते हुए डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। अधिक से अधिक युवाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोडा जाए ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी का भारत को विकसित बनाने का संकल्प पूर्ण हो सके। साथ ही प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी समय से अपलोड की जाए।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बीजेपी श्री महेंद्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, उप निदेशक कृषि राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, समस्त एसडीएम एवं ईओ सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ