सावधान: नववर्ष का जश्न कही महंगा ना पड़ जाए यह ख़बर है आपके लिए खास...
सहारनपुर- जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में नववर्ष 2024 की पार्टी को लेकर आबकारी विभाग की चौकसी व ताबड़तोड़ छापेमारी के साथ ही तस्करों व माफियाओं पर पैनी नज़र है, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के कड़े तेवरों के बाद आबकारी टीमों द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों व तस्करों/माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, इसी क्रम में बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा गठित आबकारी टीमों ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर दबिशें दी, मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र-4 बेहट आबकारी निरीक्षक विकास यादव ने स्टाफ के साथ ग्राम बहेड़ा सन्धल सिंह में दबिश की कार्यवाई की, जिसमे लगभग 100 किग्रा लहन बरामद किया गया, बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया,
इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 अक्षय कुमार द्वारा भी अपने स्टाफ के साथ ग्राम अंबेहटा चाँद में दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया गया, साथ ही क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक्वेट हाल व ढाबो की सघनता से चेकिंग की गई, इसके अलावा समस्त आबकारी निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने अपराध निरोधक सेक्टर/क्षेत्रों में भ्रमण कर आकस्मिक रूप से दुकानों का सघन निरीक्षण एवं टेस्ट परचेज कराया गया, तेज़तर्रार आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने क्षेत्र-1 में अभियान चलाकर आधा दर्जन देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया, इस दौरान दुकानों पर बारकोड की जांच की गई, साथ ही स्टाक पंजिका से शराब का मिलान करते हुए साफ-सफाई व शराब के रख-रखाव, ग्राहकों की सुरक्षा, शाइन बोर्ड, मूल्य का अंकन, लाईसेंस, निकासी पासबुक, बिक्री रजिस्टर ठीक रखना, मूल्य से अधिक पैसा कदापि नहीं लेने की हिदायत तथा नववर्ष पार्टी पर विशेष ध्यान देने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए, उन्होंने सख़्त चेतवानी दी कि यदि मूल्य से अधिक पैसा लेने व नकली शराब की शिकायत मिली तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा, वही जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ज़िला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने सख़्त लहज़े में कहा कि 'आप चाहे अपने घर पर ही पार्टी दे रहे हैं या मैरिज होम में, दावत में शराब शामिल करने पर लाइसेंस जरूरी होता है, न्यू ईयर पर हम इस पर विशेष नजर रख रहे है, अभी से ऐसी पार्टियों के संबंध में सूचनाएं जुटाई जा रही हैं तथा बगैर लाइसेंस पार्टी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ