बच्चों को स्काउट गाइड शिविर में प्राप्त गुणों का महत्त्व समझें -राजवीर सिंह
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
गोचर कृषि इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप के तीसरे दिन समापन समारोह में जिला संगठन आयुक्त उषा तोमर,स्काउट मास्टर विकास चौधरी,तथा गाइड कैप्टन पूनम पवार द्वारा सिखाए गए कार्यों में स्काउट गाइड ने बहुत ही सुंदर टेंट, गैजेट ,रंगोली, स्ट्रेचर व हस्तकला आदि का प्रदर्शन किया जिसका प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षको द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें तीन टोलियो ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया निरीक्षण के पश्चात स्काउट तथा गाइड के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा साहसिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने बच्चों को स्काउट एवं गाइड के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के उपाचार्य डॉ भानु प्रकाश, विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार,श्रीमती अनीता रानी,दिनेश चंद्रा, राजकुमार तोमर ,राम कुमार,ओमकार,गौरव ,डॉक्टर मांगेराम,विनीत गर्ग,शिवराज बंधु,कुलदीप कुमार ,हितेंद्र सैनी रुपेश,व धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ