Ticker

6/recent/ticker-posts

स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ

स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

नागल- रेलवे रोड़ स्थित कस्बे की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था जनता इंटर कॉलेज में भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ० राजकुमार द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य डॉ० राजकुमार ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र छात्राओं में सामुदायिक जीवन का विकास होता है जिससे विद्यार्थी अनुशासन में रहकर जिम्मेदारियो के प्रति गंभीर होता है, उन्होंने सभी से स्काउट गाइड के नियम व प्रतिज्ञा को अपने जीवन में ग्रहण करने की बात कही। जिला संगठन आयुक्त (गाइड) उषा तोमर ने शिविर के प्रथम दिन  स्काउट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नियम, प्रतिज्ञा व झंडा गीत के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र की महत्ता के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी कल्पनाथ चौरसिया ने सभी विद्यार्थियों को स्काउट के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ समेत सैकड़ों छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक