Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर के विकास में जनता के सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा-कुलदीप बालियान

नगर के विकास में जनता के सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा-कुलदीप बालियान

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-मौहल्ला सराय के गणमान्य लोगों ने चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान से भेंट कर समस्याओं से सम्बंधित जानकारी देते हुए समाधान कराए जाने की माँग की जिनका तत्काल ही समाधान करा दिया गया।

बुधवार को पूर्व पेशकार सत्यपाल सिंह,राम हरिपाल,सुंदर लाल,राकेश कुमार,सुरेंद्र कुमार आदि ने चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान से भेंट की और उन्हें कुछ समस्याएं बताते हुए शीघ्र समाधान की माँग की।कुलदीप बालियान ने संज्ञान लेते हुए तत्काल समस्याओं का समाधान करा दिया।कुलदीप बालियान ने कहा कि चेयरपर्सन रेणु बालियान और हम जनता द्वारा भारी बहुमत से जिताने के आभारी हैं और नगर की प्रत्येक समस्या हमारी समस्या और किसी भी समस्या के समाधान में देरी नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन रेणु बालियान प्रतिदिन नगर की जनता को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेती हैं।कुलदीप बालियान ने कहा कि नगर के विकास में जनता के सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा।इस दौरान जलकल प्रभारी रोहित चौहान, सभासद अब्दुल रहमान, दिगम्बर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित