कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में नगरायुक्त ने किया साहिब जी नगर का निरीक्षण
ब्रहस्पतिवार की सुबह नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज आज साहिब जी नगर में सफाई व उद्यान आदि के कार्यो का निरीक्षण करने वहां पहुंची तो यह सब व्यवस्थाएं सामने आयी। नगरायुक्त ने कॉलोनी की इस नयी पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा दूसरी कॉलोनी के लोगों को वहां बुलवाकर परस्पर समन्वय के साथ टेªनिंग दिलायी जायेगी, ताकि शहर में अन्य कॉलोनियों को भी ऐसी ही आदर्श कॉलोनी बनाया जा सके। ब्रहस्पतिवार की सुबह नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज निगम के जलकल, स्वास्थय, उद्यान और निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ड 18 के साहबजी नगर पहुंची थी। उन्होंने कॉलोनी में साफ सफाई का निरीक्षण करने के दौरान कॉलोनी वासियों से जानकारी ली। कॉलोनी के अध्यक्ष हरिमोहन सागर व ओमबीर सिंह,पंकज कपूर, राजीव कश्यप आदि मौहल्ला समिति के लोगों ने निगम की सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए बताया कि उनकी कॉलोनी से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हो रहा है। उन्होंने बताया कि हर घर से 60 रुपये एकत्र किया जाता है जिससे वेस्ट कलेक्टर को सेलरी दी जाती है। नगर निगम द्वारा सिक्स बिन गाड़ी वेस्ट कलेक्टर को दी गयी है। समिति ने बताया कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से वेस्ट कलेक्टर सूखा कूड़े के उपयोगी सामान को बेचकर तीन हजार रुपये तक की आय अतिरिक्त कर लेता है। समिति सदस्यों ने बताया कि वेस्ट कलेक्टर को पारिश्रमिक देने के बाद जो धन बचता है उससे कॉलोनी का मैप, गाडियों के एंट्री स्टीकर और गलियों के बोर्ड आदि बनवाकर कॉलोनी को व्यवस्थित किया गया है।
मौहल्ला समिति के हरिओम वालिया, रविन्द्र डोगरा, राजेश कपूर, राकेश मिड्ढ़ा, नरेन्द्र शर्मा, अजय गोयल, योगराज, सौरभ भंडारी, व गौरव अनेजा ने नगरायुक्त को बताया कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग के सहयोग से कॉलोनी के अधिकांश लोग स्वयं ही गीले कूडे़ से होम कम्पोस्टिंग व कम्युनिटी कम्पोस्टिंग भी कर रहे है। पार्को में की गयी रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी उन्होंने निरीक्षण किया और उनके निर्माण में खामियों पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को बुलाकर ठीक कराने तथा मंदिर वाले पार्क की बाउंड्री पूरा कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। कॉलोनी में बिजली ऑन-ऑफ मैनुअल मोड पर देखकर उन्होंने विद्युत विभाग को तुरंत ऑटोमेटिक मोड पर कराने के निर्देश दिए। मौहल्ला समिति द्वारा कॉलोनी के दूसरे बडे़ पार्क में बाउंड्रीवाल बनाकर रेलिंग लगवाने, ओपन जिम व झूले लगवाने, जॉगिंग टैªक बनवाने तथा कॉलोनी की आखरी लेन की कच्ची सड़क का निर्माण कराने की मांग पर नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मौहल्ला समिति द्वारा कुछ नालियों से पानी की निकासी न होने की ओर ध्यान दिलाये जाने पर नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी अशोक प्रिय गौतम व जेडएसओ राजीव चौधरी को नालियों का ढाल चैक कराकर पानी निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कॉलोनी वासियों ने गेट पर कैमरे लगवाने व टायल लगवाने की भी मांग की। इस दौरान अधिशासी अभियंता जलकल विजय बहादुर सिंह व क्षेत्रीय पार्षद इसम सिंह आदि भी शामिल रहे।


0 टिप्पणियाँ