Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लामिया ग्रुप ऑफ़ कॉलिजिज देवबन्द कॉलेज के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन किए गए वितरित

इस्लामिया ग्रुप ऑफ़ कॉलिजिज देवबन्द कॉलेज के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन किए गए वितरित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-इस्लामिया ग्रुप ऑफ़ कॉलिजिज देवबन्द में आज सत्र 2022- 2023 के अध्यनरत छात्र- छात्राओ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तरगत स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे लोग निर्माण विभाग के मंत्री कुँवर ब्रिजेश सिंह ने 400 छात्र- छात्राओ को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री कुंवर विजय सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के मूल सिद्धांत “उठो, जागो, आगे बढ़ो”  पर प्रकाश डाला एवं  पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी. जे. अब्दुल कलाम के जीवनभर संघर्ष तथा उनके द्वारा अपने जीवन के अंतिम क्षण तक शिक्षा की अलख जगाये रखने के सन्देश द्वारा छात्र- छात्राओ का मार्गदर्शन किया - कार्यक्रम में विपिन गर्ग, चेयरमैन नगर पालिका परिषद् देवबन्द ने स्मार्टफ़ोन मिलने पर बधाई दी एवं अंकुर वर्मा उपजिलाधिकारी, देवबन्द ने बताया कि स्मार्टफोन मोबाइल एप विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुँचने में मदद करेंगे - कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अज़ीम उल हक ने  स्मार्टफोन वितरण के साथ ही सरकार की योजनाओ पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाये जनहित में हैं । छात्र- छात्राये फ़ोन का उपयोग अपना भविष्य बनाने की दिशा में करे। कॉलेज के प्राचार्य वकील अहमद ने कहा कि सभी इस बात का ध्यान रखे कि भारत तेजी के साथ पूर्ण डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है यह योजना छात्र- छात्राओ के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलने के साथ-साथ नौकरी अवसर देने में भी मदद करेगी । कार्यक्रम का संचालन नदीम अहमद एवं खालिदा फातिमा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अनवर पाशा, मुज़म्मिल कमर ,राहुल देव त्यागी, डॉ. बुशरा शफीक ,साहिब अली ,जुबेरिया, फजलुर रहमान, सबीहा खान,डॉ. निशी दुबे , डॉ. धरेंद्र कुमार आदि का योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एनसीसी दिवस पर सहारनपुर में रक्तदान कैंप आयोजित