नगर निगम ने चलाया पॉलीथिन उन्मूलन अभियान ‘‘आरम्भ’’
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा पॉलीथिन उन्मूलन अभियान ‘‘आरम्भ’’ चलाया जा रहा है। इसके तहत आज निगम द्वारा पुल जोगियान, नवाबगंज, बेरीबाग, नुमाईश कैंप, माहीपुरा चौक क्षेत्र में 35 दुकानों की जांच की गयी जिनमें से 11 दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दो दुकानों पर गंदगी पायी गयी, जिसके लिए इन दोनो दुकानदारों से 700 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, सफाई निरीक्षक मनोज, आशीष व सोमकुमार तथा प्रवर्तन दल के जवान भी शामिल रहे। इसके अलावा कोटरोड से दिल्ली रोड सब्जी मण्डी तक भी अभियान चलाया गया। जिसमें पांच दुकानदारों से करीब आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।इसी कड़ी में गत दिवस बेहट रोेड, नाजिरपुरा व साई मंदिर तक 20 दुकानों की जांच की गयी। इनमें से नौ दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन व तीन पैकेट डिस्पोजल बरामद किये गए। आठ दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर सात हजार तथा एक दुकान से डिस्पोजल बरामद कर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, सोमकुमार, सफाई निरीक्षक आशीष कुमार,राजेश व प्रकाशचंद व प्रवर्तन दल के जवान भी शामिल रहे। सहायक नगरायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा पॉलीथिन उन्मूलन अभियान ‘‘आरम्भ’’ लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करे, पॉलीथिन मानव जीवन के लिए सबसे ज़्यादा हानिकारक है।
0 टिप्पणियाँ