Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान देश का जीवन है किसानों की ख़ुशहाली ही देश की प्रगति- दानिश सिद्दीकी

 किसान देश का जीवन है किसानों की ख़ुशहाली ही देश की प्रगति- दानिश सिद्दीकी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-किसान देश का जीवन है। खुद का जीवन लगाकर देश को जीवन्त रखते हैं। किसानों की ख़ुशहाली ही देश की प्रगति है। 

उक्त विचार विकास खण्ड मुज़फ्फराबाद में चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती परदानिश सिद्दीकी जिलामंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ शाखा सहारनपुर ने व्यक्त किये। विकास खण्ड मुज़फ्फराबाद के समस्त कर्मचारीयो ने चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि व श्रद्धाांजलि अर्पित की। इस दौरान दानिश सिद्दीकी जिलामंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा की भारत देश को विश्व में कृषि देश का दर्जा दिलाने वाले किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी के संघर्ष व योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सर्व समाज को साथ लेकर देश में राज किया और कृषि,मज़दूर, व्यापारिक व दस्तकारी इन सबको साथ लेकर भारत को सोने की चिड़िया बनाने का कार्य किया। इस अवसर पर प्रवीन कुमार शर्मा,अंकुर कपिल,रजनीश कुमार,संजय सैनी,मौ.अब्बास, अशवनी सैनी, अंकित सैनी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, चालक घायल