Ticker

6/recent/ticker-posts

चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का किया समापन

 चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का किया समापन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- 10 दिसंबर को सहारनपुर के माता शकुम्भरी देवी मंदिर से शुरू हुई चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का आज चौधरी साहब की जयंती पर दिल्ली के किसान घाट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा समापन किया गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11जिलों में होकर निकली रथ यात्रा 55 विधान सभा व 11 लोक सभा क्षेत्र में गांव गांव शहर शहर चौधरी साहब की विचार धारा उनका संदेश लेकर,आपसी भाईचारा, और युवाओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रथ यात्रा सफलता पूर्वक दिल्ली पहुंची।दिल्ली के किसान घाट पर जयंत चौधरी ने रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह को व उनकी पूरी खेल प्रकोष्ठ की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा 14 वें दिन 11 जिलों में घूमकर दिल्ली पहुंची है।रथ यात्रा ने चौधरी साहब की विचार धारा को लेकर युवाओं को प्रेरित करने का काम किया है।रथ यात्रा के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित,सम्मानित करने का काम किया है।सभी बधाई के पात्र है।रथ यात्रा के समापन अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी,खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर, जागराज सिंह बालियान,भीष्म सिंह,सतवीर सिंह घिस्सा,अनुभव चौधरी,राहुल भाटी, मयंक तरार, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए