Ticker

6/recent/ticker-posts

खराब प्रदर्शन वाले विभागों पर डीएम ने व्यक्त की कडी नाराजगी

खराब प्रदर्शन वाले विभागों पर डीएम ने व्यक्त की कडी नाराजगी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी। 

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपद की जारी रैंकिंग में डी एवं ई श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खराब प्रगति वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। उन्होने कहा कि जिन विभागों की प्रगति ठीक है पर पोर्टल पर अपडेट नहीं है वे तत्काल मुख्यालय स्तर से बात कर उसे ठीक कराएं। उन्होने कहा कि प्रदेश स्तर पर जारी रैकिंग में जनपद ने विगत माह से भी खराब प्रदर्शन किया है। खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए पोर्टल पर सही फीडिंग कराएं। उन्होने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कडे निर्देश दिए कि जिन विभागों के अधिकारी नियमित रूप से आईजीआरएस पोर्टल चैक नहीं करते एवं जिनके प्रकरण समयावधि के उपरान्त डिफाल्टर पाए जाएंगे उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाएगी। सभी अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस प्रकरणों को देखते हुए उनका समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल रैंकिंग वाली योजनाओं पर ही अपना ध्यान केन्द्रित न करते हुए सभी विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, मुख्य कोषाधिकारी श्री सूरज कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए