मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने किया सीवर और सड़क के कार्य का उद्घाटन
क्षेत्रीय लोगो ने मेयर अजय सिंह का ज़ोरदार स्वागत किया मेयर का फूल मालाओ और पगडियो से ज़िम्मेदार लोगो ने स्वागत किया मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने विश्वास दिलाया की उनके कार्यकाल में नगर के सभी रुके कार्य पूरे होंगे उनका और पार्षदो का लक्ष्य नगर में साफ, सफाई, पेयजल स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था देना हैं पार्षद मंसूर बदर ने कहा की 2 माह के बाद रमज़ान हैं लोगो को पानी की कमी ना हो इसलिए बड़े ट्यूबवेल का काम शुरू करवाया गया हैं साथ ही बूढ़ी माई से बनजारों के पुल तक स्मार्ट सिटी से सीवर और सड़क का काम भी आज ही शुरू करवाया गया हैं जिससे लोगो को गंदगी से निज़ात मिले पार्षद सईद सिद्दीकी , ज़फर अंसारी, गुलज़ेब खान ने कहा की उनको पूरा यकीन हैं की विकास के कामों में ये बोर्ड ऊँचीया छुएगा, इससे पहले मेयर डॉक्टर अजय सिंह का लोगो ने ज़ोरदार स्वागत किया इस मौके पर जल निगम विद्युत यांन त्रिक खंड के अधिशासी अभियंता सुदीप सिंह विसेन, अवर अभियंता देवेन्द्र कुमार, अभिषेक,पंडित ललित कपिल, पार्षद हाजी गुलशेर, समीर अंसारी,नितिन जाटव, डॉक्टर पप्पू, हाजी युसूफ, अब्दुल सत्तार सदर, चौधरी शरीफ, सय्यद शौकत, बिलाल अंसारी, इमरान अंसारी, सुहेल फ्रिज, शाह हारून ज़ुबैरी, वसीम बहार, इस्माइल, यूनुस अंसारी, अबूबकर, ज़ाकिर मक़सूद, शाहिद, अलमास रियाज़, अफ़ज़ल, बाबा नवाब, फैसल, अकबर,अरुण साहफी, शौकत अंसारी ठेकेदार इकराम, सद्दाम मौजूद रहे!

0 टिप्पणियाँ