अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 22 जनवरी तक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, कोरोना में निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के पात्र बालक एवं बालिकाओं की गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क शिक्षा हेतु संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम नगला बुजुर्ग, तहसील जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर में शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 06 एवं कक्षा 09 में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जिसके अन्तर्गत 20 फरवरी 2024 को निर्धारित प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन उप श्रमायुक्त कार्यालय से 22 जनवरी तक प्राप्त किये जा सकत है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री के0पी0सिंह ने बताया कि जनपद के पंजीकृत निर्माण श्रमिक अधिक से अधिक संख्या में पात्र बालक- बालिकाओं के प्रवेश हेतु जनपद श्रम कार्यालय से नियत दिनांक 22 जनवरी 2024 से पूर्व आवेदन प्राप्त कर आवश्यक विवरण सहित कार्यालय उप श्रमायुक्त कार्यालय में जमा करा सकते है।
0 टिप्पणियाँ