Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम ने अतिक्रमण के अलावा पॉलीथिन व गंदगी फैलाने वाली डेरियों के खिलाफ भी चलाया अभियान

नगर निगम ने अतिक्रमण के अलावा पॉलीथिन व गंदगी फैलाने वाली डेरियों के खिलाफ भी चलाया अभियान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा आज भी चिलकाना बस स्टैंड से सब्जी मण्डी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अनेक दुकानों बाहर रखे बोर्ड व होर्डिंग्स जब्त करते हुए साढे़  12 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए सात किलो पॉलीथिन जब्त कर तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। बेहट रोड पर गंदगी फैलाने वाली चार डेरियों से आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर आज नगर निगम द्वारा अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में चिलकाना रोड पर चिलकाना बस स्टैंड से सब्जी मण्डी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक होर्डिंग्स, दो काउंटर, एक जनरेटर तथा पांच लकड़ी की बेंच जब्त की गयी और अतिक्रमणकारी दुकानदारों से 12 हजार 500रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि निगम द्वारा आपके लिए अच्छी सड़क बनायी गयी है, इसका सबको ध्यान रखना चाहिए। दुकानदारों ने भविष्य में अतिक्रमण न करने का आश्वासन दिया।इसके अतिरिक्त करीब एक दर्जन दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच की गयी। कुछ दुकानों से सात किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रर्वतन  दल प्रभारी ले.कर्नल एच बी गुरुंग व उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा बेहट रोड पर भी पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा के नेतृत्व में पशु डेरियों द्वारा गंदगी फैलाने के विरुद्ध भी अभियान भी चलाया गया। चार डेरियों पर आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान प्रवर्तन दल के हेमराम व शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एस0आई0आर0 अभियान में रूचि लेकर मतदाताओं के फार्म भरवायें बी0एल0ए0 - चौधरी रूद्रसैन