Ticker

6/recent/ticker-posts

शांति एकता और प्रेम का संदेश देने वालों को हमेशा याद रखता है संसार-नरेन्द्र कुमार शर्मा

शांति एकता और प्रेम का संदेश देने वालों को हमेशा याद रखता है संसार-नरेन्द्र कुमार शर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शांति प्रेम एकता का संदेश देने वाले महापुरुषों को यह संसार सदैव याद रखता है और उनका सम्मान करता है।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्म बाबा का 55 वां स्मृति दिवस अव्यक्त विश्व शांति स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया और ब्रह्म बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि शांति प्रेम और एकता से बढ़कर कोई संदेश नहीं है।उन्होंने कहा कि शांति एकता और प्रेम का संदेश देने वालों को यह संसार हमेशा याद रखता है उनका सम्मान करता है और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेता है।उन्होंने कहा कि ब्रह्म बाबा के बारे में उन्हें पहले से जानकारी है लेकिन यहाँ जो विशेष जानकारी मिली वह अद्भुत है। शाखा प्रभारी बीके संतोष दीदी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले ब्रह्म बाबा नवयुग के अद्भुत शिल्पी थे।उन्होंने 1937 में ओम मंडली संस्था बनाई थी जिसे विश्व शांति सद्भावना एवं मानवीय मूल्यों की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1987 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतराष्ट्रीय शांति दूत पुरुस्कार दिया गया था।ब्रह्म बाबा ने 18 जनवरी 1969 को अपनी देह का परित्याग कर सम्पूर्णता को प्राप्त किया था इसीलिए 18 जनवरी को अव्यक्त विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। बीके पूनम दीदी ने राजयोग मेडिटेशन के द्वारा परमात्मा की अनुभूति कराई। इस दौरान अरविंद चौधरी,पूनम दीदी,सरिता दीदी,कविता दीदी,बीके सुशील भाई,जनक पँवार,नाथीराम,डॉ जनक,मोनू,कमलेश,जितेंद्र, जगपाल सिंह, अनूप,राजकुमार, श्यामवीर, विकास,मानसी,हर्षिका,मिथिलेश,सुरेश आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सभी साथी सच्चे सिपाही की तरह राष्ट्रीय लोकदल की सेवा करते रहे-शमीम अहमद