7 जनवरी को लगेगा विशाल स्वास्थ्य मेला-विवेक मनोचा
श्री मनोचा व श्री चावला ने बताया कि शिविर में देश के प्रसिद्ध मेदान्ता हॉस्पिटल गुडगांव के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग, श्वास रोग एवं जनरल फिजिशियन द्वारा मरीजों का निःशुल्क चेकअप व उपचार किया जायेगा तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में लाभ लेने के लिए 6 जनवरी 2024 को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने बताया कि रजिस्टेªशन कराने के लिए अम्बाला रोड स्थित चावला इलैक्ट्रानिक, ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल,लिंक रोड,नमीरा मेडिकोज प्रताप मार्किट चौक, नारंग स्वीट्स कोर्ट रोड, ठक्कर एजेंसीज पुल दालमंडी, अनिल प्रिटिंग प्रेस,भागमल जी गुरूद्वारे के निकट देहरादून रोड पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। उन्होंने रजिस्टेªशन कराने के लिए मो.नं. 6397784379, 9837106753 पर सम्पर्क करने की भी जानकारी दी। श्री मनोचा व श्री चावला ने बताया कि शिविर में एक्स-रे, बीएमआई, ईसीजी, शुगर, बीएमडी, पीएफटी की निःशुल्क जांच करायी जायेगी। बैठक में अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, सुधीर मिगलानी, प्रदीप लूथरा, हरप्रीत सिंह बग्गा, राजकुमार विज, राजीव मदान, आर0के0मल्होत्रा,नीरज जैन, पुनीत चौहान, अनुभव, जितेश नागपाल, संजय भसीन आदि व्यापारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ