महाराज जी की विचारधारा को हर घर-घर पहुंचाएं-अजय बिरला
अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत ने कहा कि परमपूजनीय प्रभु श्रृषि नाथ रत्नाकर महाराज जी एवं विकल महाराज जी की विचारधारा को हर घर पहुंचाने का निर्णय लिया गया और समाज में फैली अन्धविश्वास रुढ़िवादी, नशा खोरी कुरूतियो से समाज को जागृत करने का आह्वान किया वीर श्रेष्ठ प्रवीण सौदाई प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं वीर गौरव पुहाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने कहा कि अधिक से अधिक सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा और संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मोहल्ले में महापुरुषों का विचारधारा शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करों को देकर समाज और संगठन देश को मजबूत किया जायेगा सभी ने समाज में फैली बुराईयों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया और संगठन का विस्तार किया रजत डबराल को जिला कोषाध्यक्ष, डॉ सुरेन्द्र गौतम को जिला उपाध्यक्ष और सचिन सौदाई को जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार को नानोता ब्लाक का का अध्यक्ष बनाया गया इस बैठक में उपस्थित प्रवीण सौदाई प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, गौरव पुहाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, आनन्द बिरला मंडल प्रमुख भावाधस, गौरव चौहान जिला अध्यक्ष सहारनपुर, सचिन सौदाई जिला उपाध्यक्ष सहारनपुर भावाधस,रजत डबराल दीपक कुमार आदि मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ