Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्धन,बेसहारा लोगों की सेवा करना अपने आप में एक अच्छा कर्म-डॉ संजीव मिगलानी

निर्धन,बेसहारा लोगों की सेवा करना अपने आप में एक अच्छा कर्म-डॉ संजीव मिगलानी

निर्धन लोगों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही-डा० नैना मिगलानी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लिंक रोड स्थित दयावती हॉस्पिटल में आज वरिष्ठ चिकित्सक  डॉ संजीव मिगलानी  व नैना मिगलानी के निर्देशन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया

दयावती हास्पिटल के निदेशक डा० संजीव मिगलानी ने बताया कि निर्धन, बेसहारा लोगों की सेवा करना अपने आप में एक अच्छा कर्म है। हर इन्सान को इसके लिए आगे आना चाहिए डा० मिगलानी ने कहा सर्दी में हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए "अच्छे आहार विहार आचार विचार" से मनुष्य कई बीमारियों से जैसे हृदय, बीपी, डायबिटिज, स्ट्रोक, डिप्रेशन से बच सकता है।डा० नैना मिगलानी ने बताया कि निर्धन लोगों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है । उन्होने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है, इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में 70 लोगों को कम्बल बांटे गये। डा० नैना मिगलानी ने कहा हर संस्था, क्लब और एन.जी.ओ. को इसके लिए आगे आना चाहिए। इस कार्यक्रम में ननीता, पुष्पा, काकी, सरिता, अबुजर, संदीप, कमल, जुनैद आदि स्टाफ का सहयोग रहा। इसमें राजेन्द्र, पालाराम, माशूक अली, बाला, अनिता सिंह, संजय, बेबी, रामवती, नीतू, कमलेश, शीतल, जमशेद, जावेद, नौशाद, रूपा आदि थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन