कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन शिप जीत कर लौटे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
गौरतलब है कि नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कबड्डी चैंपियन शिप2023 के फाइनल मैच में भारत के खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर देश का झंडा बुलंद किया है। इस विजय पताका में क्षेत्र के गाँव जानखेड़ा गुर्जर निवासी प्रियांशु, लविश, अंशुल,अर्पित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश समाज सहित अपने क्षेत्र का नाम गौरान्वित किया है। इन युवा खिलाड़ियों के वापस लौटने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी नक्षत्र पंवार व क्षेत्र के युवाओं ने भव्य स्वागत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।नक्षत्र पँवार ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने गाँव, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।इस दौरान मिंटू ठेकेदार, मोनू पंवार, जोगिंदर पंवार, बबलू पंवार, संजय पंवार, सतबीर सिंह पंवार, बाबू चैयरमैन, अंकित पंवार,अनिल प्रधान, सुबोध पंवार,आनन्द पंवार आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ